Home उत्तराखंड वसीम जाफर बने उत्तराखंड क्रिकेट टीम के मुख्य कोच।

वसीम जाफर बने उत्तराखंड क्रिकेट टीम के मुख्य कोच।

1136
SHARE

उत्तराखण्ड की सीनियर क्रिकेट टीम के लिए अच्छी खबर है, सीनियर क्रिकेट टीम को वसीम जाफर के रूप में मुख्य कोच मिल चुका है। भारतीय टीम के पूर्ण सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर उत्तराखण्ड की सीनियर टीम के मुख्य कोच होंगे। घरेलू सत्र 2020-21 के लिए क्रिकेट एशोसिएशन ऑफ उत्तराखंड ने अपनी तैयारी शुरु कर दी है। टीम के लिए कोच व सपोर्ट स्टाफ के लिए इंटरव्यू किए गए, जिसमें घरेलू क्रिकेट में लंबा अनुभव रखने वाले वसीम जाफर को मुख्य कोच चुन लिया गया साथ ही स्पोर्टिंग स्टाफ की नियुक्ति भी कर दी है।

सीएयू सचिव महिम वर्मा ने अनुभवी क्रिकेटर वसीम जाफर के उत्तराखंड टीम के मुख्य कोच बनने पर उनका स्वागत किया है। महिम वर्मा ने कहा है कि वह अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर भी खेले हैं, और घरेलू क्रिकेट का उनके पास लंबा अनुभव है, उनका अनुभव प्रदेश के युवा खिलाड़ियों के काम आएगा।

वहीं महिला सीनियर टीम के मुख्य कोच संजय कुमार पांडे, सीनियर महिला और अंडर 23 टीम की फिजियो मीनाक्षी नेगी, सीनियर टीम की ट्रेनर अपूर्वा, उत्तराखंड अंडर-19 व अंडर-16 टीम की हेड कोच अनाघा देशपांडे को नियुक्त किया गया है।