उत्तराखण्ड़ विधानसभा बजट सत्र का आज चौथा दिन है, सदन की कार्यवाही शुरु होते ही विपक्ष ने महंगाई का मुद्दा उठाया और नियम 310 के तहत इस पर चर्चा की मांग की। नेता प्रतिपक्ष इंद्रा हृयदेश ने कहा कि बढ़ती महंगाई के कारण आम लोगों का जीवन मुश्किल हो गया है। गैस के दाम बढ़ा दिए, बसों का किराया बढ़ा दिया, राशन महंगा कर दिया गया है, और शराब सस्ती। महंगाई पर चर्चा कराने की मांग को लेकर विपक्ष के विधायक अपनी सीटों पर खड़े हो गए, इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने नियम 58 के तहत सुनने की इजाज़त दी।
वहीं आज प्रश्नकाल के दौरान विधायकों द्वारा कृषि विभाग से जुड़े सवाल पूछे, प्रश्नकाल में विधायक महेंद्र भट्ट, सुरेंद्र सिंह जीना, देशराज कर्णवाल ने कृषि को लेकर सवाल पूछे जिनका कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने जवाब दिया।
कृषि मंत्री सुबोध उनियाल सत्ता पक्ष के विधायकों द्वारा पूछे गए सवालों पर फंसते नजर आए, जिस पर विपक्ष के साथ उनकी नोक-झोंक भी हुई, कृषि मंत्री के जवाब न दे पाने पर विपक्ष ने कटाक्ष करते हुए कहा कि ऑउट ऑफ सलेबस आ गए हैं सवाल, होमवर्क इज़ नॉट डन। इस दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर नोक-झोंक हुई।