Home उत्तराखंड रामनगर- ग्रामीणों ने कार्बेट पार्क के झिरना व ढेला जोन बंद करने...

रामनगर- ग्रामीणों ने कार्बेट पार्क के झिरना व ढेला जोन बंद करने की दी चेतावनी।

607
SHARE

रामनगर के हिम्मतपुर डोटियाल, बांसीटीला, सेमलखालिया व कानिया गांवों के ग्रमीण पिछले कई दिनों से हाथी के आतंक से परेशान हैं। ग्रामीणों का कहना है कि हाथी द्वारा गन्ने की फसल को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है। ग्रामीण क्षेत्रों में हाथी के आतंक से निजात दिलाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने आज कॉर्बेट टाइगर रिजर्व पहुंचकर निदेशक को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने 10 दिसंबर तक मांग पूरी नहीं होने पर कार्बेट पार्क के झिरना व ढेला जोन को बंद करने की चेतावनी दी है।

ग्रामीणों का कहना है कि कई बार विभाग को सूचना देने के बाद भी आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है, ग्रामीण खुद ही रात को जाग कर हाथियों को भगाने का प्रयास कर रहे हैं। इस दौरान पूर्व ब्लाक प्रमुख संजय नेगी, इको विकास समिति के अध्यक्ष ओम प्रकाश गौड़, संजय सिंह कालाकोटी, ज्योति ग्रेवाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य धीरेंद्र चौहान, खेमानंद पंचोली, गोपाल अधिकारी, आशा बिष्ट सहित कई लोग मौजूद रहे।