19 मार्च 2023 को तहसील चकराता से SDRF टीम को सूचना प्राप्त हुई कि चकराता मार्ग पर मिनक में एक वाहन अनियंत्रित होकर टोंस नदी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। पुलिस के मुताबिक, हादसा रविवार अल सुबह साढ़े पांच बजे हुआ। कार सवार चारों युवक खेती-किसानी करते थे। चारों विकासनगर से हिमाचल प्रदेश के नेरवा जा रहे थे। बताया जा रहा है कि संकरे मार्ग पर तेज रफ्तार और सड़क किनारे क्रश बैरियर नहीं होने के कारण कार 350 मीटर नीचे बह रही टौंस नदी में जा गिरी।
SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर त्वरित कार्यवाही करते हुए रोप के माध्यम से खाई में उतरकर वाहन तक पहुँच बनायी। SDRF टीम द्वारा स्थानीय लोगों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए कड़ी मशक्कत से 04 व्यक्तियों के शवो को बरामद कर स्ट्रेचर द्वारा वैकल्पिक मार्ग से होते हुऐ मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया, पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए।
हादसे में संदीप(35)पुत्र आत्मा राम, ग्राम धराग, तहसील चौपाल जिला शिमला, अमरजीत(36)पुत्र मस्तराम, ग्राम बगार, तहसील चौपाल, जिला शिमला, प्रवीण जिंटा(28)पुत्र केवल राम, निवासी ग्राम ढाडू,तहसील नेरवा, जिला शिमला और मोहित मिंटा (28) पुत्र कानसिंह, ग्राम कलारा तहसील नेरवा, जिला शिमला की मौके पर ही मौत हो गई।