बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता विजू खोटे का आज सुबह निधन हो गया है। वो लंबे समय से बीमार चल रहे थे। 77 वर्षीय अभिनेता ने मुंबई के अपने घर में अंतिम सांस ली। विजू खोटे ने फिल्म ‘शोले’ में ‘कालिया’ का किरदार निभाया था। हिंदी फिल्मों के अलावा उन्होंने मराठी फिल्मों में भी काम किया है।
विजू खोटे ने अपने करियर की शुरुआत साल 1964 में की। ‘शोले’ के अलावा फिल्म ‘अंदाज अपना-अपना’ में उनके किरदार ‘रॉबर्ट’ को आज भी याद किया जाता है। निर्देशक रोहित शेट्टी की फिल्म ‘गोलमाल 3’ में भी वो नजर आ चुके हैं। फिल्म में उन्होंने शम्भू काका का किरदार किया था। अपने करियर में विजू खोटे ने 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है।
फिल्मों के अलावा विजू खोटे थियेटर में भी सक्रिय रहे। मराठी थियेटर में उन्होंने कई साल काम किया है।
विजू खोटे का 1993 में आया टीवी सीरियल ‘जबान संभाल के’ काफी पॉपुलर हुआ था । विजू खोटे ने थिएटर में भी काम किया । विजू खोटे की बहन शुभा खोटे भी एक्ट्रेस हैं । विजू खोटे के निधन पर उनके फैंस उन्हें टि्वटर पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं। फिल्म ‘शोले’ में विजू का डायलॉग ‘सरदार आपका नमक खाया है’ बहुत हिट हुआ था ।
आज भी फैंस उन्हें फिल्म ‘शोले’ को लेकर ही याद कर रहे हैं । साहिल जोशी नाम के यूजर ने बताया, ‘वो लंबे समय से बीमार चल रहे थे । साथ ही उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना भी की ।’ विजू ने फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ में रॉबर्ट का किरदार भी निभाया था ।
बता दें कि विजू खोटे की भांजी यानी शुभा खोटे की बेटी भावना बलसावर भी एक्ट्रेस हैं । विजू खोटे के पिता नंदू खोटे भी स्टेज एक्टर थे । साथ ही उन्होंने साइलेंट फिल्मों में काम किया है । ये कहना गलत नहीं होगा कि विजू खोटे को एक्टिंग विरासत में मिली थी ।