Home अपना उत्तराखंड विधुत विभाग गैरसैंण स्टोर से हुई चोरी का पुलिस ने किया 24...

विधुत विभाग गैरसैंण स्टोर से हुई चोरी का पुलिस ने किया 24 घंटे में खुलासा।

1265
SHARE

दिनांक 04.03.2019 को वादी श्री भारत ममगाई पुत्र पीताम्बर ममगाई निवासी निवासी स्कूल ब्लाक मंडावली दिल्ली हाल कर्मचारी टी0एस0 पावर कंपनी जो कि विधुत विभाग गैरसैण के साथ सरकार द्वारा संचालित पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना के तहत ग्रामो में विधुत लाइन लगाने का कार्य करते है, ने थाना गैरसैंण पर आकर तहरीर दी कि राजकीय पॉलिटेक्निक गैरसैण के निकट स्थित उनके स्टोर से अज्ञात चोरों द्वारा करीब 80 मीटर सिंगल फेस तार, 50 मीटर थ्री फेस तार व 2 अर्थिग पत्ती चोरी कर ली गयी है। तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर तत्काल अभियोग पंजीकृत किया गया। 

उक्त घटना के शीघ्र खुलासे हेतु पुलिस अधीक्षक चमोली श्री यशवंत सिंह महोदय द्वारा क्षेत्राधिकारी कर्नप्रयाग श्री पी डी जोशी महोदय के पर्यवेक्षण एवं श्री रवीन्द्र सिंह थानाध्यक्ष गैरसैंण के नेतृत्व में तत्काल पुलिस टीम का गठन किया गया।गठित पुलिस टीम द्वारा मुखबिर तंत्र को सकिय कर कल दिनांक 4/03/19 की शाम को ही चोरी की घटना का अनावरण करते हुए घटना में संलिप्त 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया एवं चोरी का समस्त माल , चोरी की घटना में प्रयुक्त वाहन UK11CA 0336 महिंद्रा DI 32 को बरामद किया गया। अभियुक्त गण द्वारा पूछताछ में बताया गया कि दिनांक 03.03.2019 को उनके द्वारा पॉटेक्निक गैरसैण स्थित स्टोर से उक्त तार सामान चोरी किया गया और वाहन में डालकर गैरसैण सिचाई विभाग के पास गधेरे में छुपा दिया था,जिसे बेचकर धन कमाना चाहते थे।