Home अपना उत्तराखंड देहरादून विधानसभा सत्र से पूर्व सर्वदलीय बैठक,विधानसभा अध्यक्ष ने ली बैठक

विधानसभा सत्र से पूर्व सर्वदलीय बैठक,विधानसभा अध्यक्ष ने ली बैठक

671
SHARE
उत्तराखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र कल 4 दिसंबर से शुरू हो रहा है, सत्र हंगामेदार रहने के आसार हैं, विपक्ष सदन के अंदर और बाहर दोनों जगह सरकार को घेरने का काम कर सकता है, एक ओर हरीश रावत कल गैरसैंण में सांकेतिक उपवास का ऐलान कर चुके हैं, तो वहीं तीर्थ पुरोहित श्राइन बोर्ड के गठन के विरोध में विधानसभा घेराव की चेतावनी दे चुके हैं।राज्य सरकार इस सत्र में चारधाम श्राइन बोर्ड़ विधेयक सहित कई अन्य विधेयक पारित कर सकती है।सत्र को शांतिपूर्वक चलाने में विपक्ष से सहयोग की अपील के साथ आज विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचन्द्र अग्रवाल ने सर्वदलीय बैठक ली। बैठक में संसदीय कार्य मंत्री मदन कौशिक, नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल, खजान दास, विधानसभा सचिव जगदीश चंद्र मौजूद रहे।
सर्वदलीय बैठक के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने नेता प्रतिपक्ष और संसदीय  कार्य मंत्री से सदन को व्यवस्थित चलाने का किया आग्रह किया। वहीं सत्र के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करने के निर्देश भी दिए गए हैं।विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचन्द्र अग्रवाल ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष इन्द्रा ह्रयदेश ने जनता के मुद्दे उठाने की बात कही है,वहीं संसदीय कार्यमंत्री मदन कौशिक ने विपक्ष के हर सवालों का जवाब देने की बात कही है।