मात्र 30 मिनट में खोया बैग सकुशल लौटाया
कल शनिवार को जनपद उत्तरकाशी में 03 फ्रांसीसी यात्रियों ने थाना बडकोट पर आकर अपने बैग के खोने की सूचना दी तीनों बहुत परेशान थे क्योंकि बैग में उनके पासपोर्ट, वीजा, कैमरा, 50 हजार रुपए व अन्य कीमती सामान था। बड़कोट पुलिस ने तत्काल बैग की तलाश शुरू कर दी और मात्र 30 मिनट में खोया हुआ बैग पूरे सामान के साथ बड़कोट बाज़ार बरामद कर यात्रियों के सुपुर्द किया। बैग मिलने से उत्साहित विदेशी यात्रियों द्वारा उत्तराखंड पुलिस के कार्य की सराहना की और तहे दिल से शुक्रिया अदा किया।