श्रीदेवसुमन विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. पी. पी. ध्यानी द्वारा राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान, देहरादून का औचक निरीक्षण किया गया, जिसमें PG Diploma in Rehabilation Psychology पाठ्यक्रम की परीक्षायें संचालित हो रही थी, कुलपति द्वारा संस्थान के निदेशक डा0 हिमांग्शु दास एवं शिक्षकों से दिव्यांगजनों के उन्नयन के सम्बन्ध में विस्तृत विवेचना की गयी।
निरीक्षण के दौरान संस्थान में राष्ट्रीय ब्रेल दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय बेबिनार का अयोजन किया गया, डा. पी. पी. ध्यानी द्वारा ब्रेल दिवस के अवसर पर समस्त प्रतिभागियों को ब्रेल दिवस की शुभकामनायें दी गयी। इसके साथ कुलपति द्वारा संस्थान का सम्पूर्ण निरीक्षण किया गया। संस्थान द्वारा दिव्यांगजनों के लिये एक एफ. एम. रेडियों भी संचालित किया गया है, कुलपति द्वारा उसका भी निरीक्षण किया गया।