Home उत्तराखंड तोताघाटी देवप्रयाग में वाहन दुर्घटनाग्रस्त, 1 की मौत….

तोताघाटी देवप्रयाग में वाहन दुर्घटनाग्रस्त, 1 की मौत….

294
SHARE

ऑलवेदर रोड़ पर लगातार सड़क हादसे सामने आ रहे हैं। आज भी एक सड़क हादसा सामने आया है, जिसमें 1 व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 1 व्यक्ति घायल हो गया। एसडीआरएफ उत्तराखंड पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाकर घायल व्यक्ति को अस्पताल भेजा तो वहीं शव को रिकवर कर ज़िला पुलिस के सुपुर्द किया। आज सुबह लगभग 09:00 बजे SDRF टीम को थाना देवप्रयाग द्वारा सूचना मिली कि व्यासी के करीब तोताघाटी में एक ट्रक अनियन्त्रित होने से लगभग 300 मीटर खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।

उक्त घटना की जानकारी मिलते ही पोस्ट व्यासी में व्यवस्थापित SDRF रेस्क्यू टीम सुरेश प्रसाद के हमराह तत्काल रेस्क्यू हेतु घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर रेस्क्यू कार्य आरम्भ किया गया। उक्त ट्रक में चालक सहित 02 लोग सवार थे। एक व्यक्ति को अत्यधिक घायल अवस्था में घटनास्थल से निकालकर ऋषिकेश एम्स अस्पताल भिजवाया गया जबकि दूसरे व्यक्ति की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी। मृतक का शव वाहन में फंसा हुआ था। SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा अत्यधिक विषम परिस्थितियों में कटर की सहायता से वाहन को काटकर शव को बाहर निकाला व मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर जिला पुलिस के सुपर्द किया। मृतक का नाम चंद्रमोहन सेठी उम्र 50 वर्ष ग्राम साकरी चौरास श्रीनगर।