Home उत्तराखंड सैंपल लेने के लिए घर आएगी वैन, कोरोना टेस्ट के लिए नहीं...

सैंपल लेने के लिए घर आएगी वैन, कोरोना टेस्ट के लिए नहीं काटने पड़ेंगे अस्पतालों के चक्कर।

797
SHARE

उत्तराखण्ड में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते रहते हैं। बुधवार शाम तक प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 16549 हो गई है। प्रदेश में सबसे अधिक संक्रमितों की हरिद्वार में है, यहां कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 4 हजार के करीब है। जनपद में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने सैंपलिंग बढ़ाने का निर्णय लिया है। अब लोगों को अपना सैंपल देने के लिए अस्पतालों में घंटों इंतजार नहीं करना पड़ेगा। सितंबर के पहले सप्ताह से कोरोना टेस्ट लैब वैन काम करना शुरू कर देगी।

हरिद्वार जनपद में शहर से देहात तक बड़े पैमाने पर कोरोना संक्रमण फैल चुका है। हर दिन नए संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं, जनपद में रिकोर्ड कंनटेमेंट जोन हैं। किसी भी गली और मोहल्ले में कोरोना का केस सामने आने पर आसपास के लोग सभी लोगों की जांच की मांग उठाने लगते हैं। लोगों की मांग और सैंपलिंग बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन ने बेंगलुरु की एक लैब से एमओ किया है। लैब दो वैन जिला प्रशासन को उपलब्ध कराएगी।

जिलाधिकारी सी रविशंकर ने बताया कि एक वैन से एक दिन में सौ सैंपल और दूसरी वैन से एक ही दिन में पांच सौ सैंपल की जांच हो पाएगी। उन्होंने बताया कि अभी यह तय नहीं हुआ कि किसी वैन को लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिसके बेहतर रिजल्ट होंगे उसको ही जांच के लिए रखा जाएगा। यह वैन घर-घर जाकर सैंपल लेगी। सितंबर के प्रथम सप्ताह में वैन आ जाएगी।