उत्तरप्रदेशअपराधखास ख़बर

वेलेंटाइन के दिन प्रेमी के साथ दिखने पर टोका, तो बेटी ने मां की कर दी हत्या।

ख़बर को सुनें

उत्तर-प्रदेश के गाजियाबाद जिले के ब्रिज विहार इलाके में एक नाबालिग लड़की ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपनी मां की हत्या कर दी। शिकायत मिलने पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर महिला की बेटी और उसके प्रेमी को हिरासत में ले लिया है। साथ ही महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। महिला दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल के रुप में कार्यरत है। महिला के पति का आरोप है कि उसकी नाबालिग बेटी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर मां की हत्या कर दी, महिला का शव उसके घर से बरामद हुआ।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक महिला की पहचान दिल्ली पुलिस की कांस्टेबल शशि माला शुक्ला के रूप मेें हुई है। वह ब्रिज विहार में रहती थी। शशि माला के साथ उनकी बेटी रहती थी जो 10वीं की छात्रा है।

लड़की के पिता गोपाल ठाकुर का आरोप है कि कल दिन में उसे और उसके प्रेमी को एक साथ देखा गया था, जिसके बाद बवाल हुआ था। पिता ने शिकायत में कहा है कि लड़की ने शुक्रवार देर रात अपने प्रेमी के साथ मिलकर मां की चुन्नी से गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस ने शिकायत मिलने पर महिला की बेटी और उसके प्रेमी जितेंद्र को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

Related Articles

Back to top button