Home अपना उत्तराखंड देहरादून उत्तराखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

उत्तराखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

528
SHARE

विधानसभा का शीतकालीन सत्र मंगलवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गया। पांच दिन चले सत्र में सदन की कार्यवाही 20 घंटे 12 मिनट चली। इस दौरान सरकार 19 विधेयक पारित कराने में कामयाब रही। उसे चारधाम श्राइन प्रबंधन विधेयक को लेकर विपक्ष के तीखे विरोध का सामना करना पड़ा। कार्यस्थगन प्रस्ताव के तहत विपक्ष ने 27 मामले उठाए। विधानसभा अध्यक्ष सत्र को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया। उन्होंने सदन की कार्यवाही संचालन में सहयोग के लिए सदस्यों का धन्यवाद किया। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने बताया कि चार दिसंबर से आरंभ हुए सत्र के दौरान सरकार 19 विधेयक और छह अध्यादेश लाई थी, जिन्हें सदन में पारित किया गया।इसके अलावा सदन में कार्यस्थगन प्रस्ताव के तहत 27 सूचनाएं  प्राप्त हुई, जिसमें से 25 की स्वीकृति दी गई। नियम 300 में 125 में से 28 को स्वीकृत किया गया और 28 को ध्यानाकर्षण के लिए भेजा गया, नियम 53 में 87 में से 10 सूचनाएं स्वीकृत हुई।नियम 310 में दो सूचनाओं को नियम 58 में परिवर्तित किया गया। स्पीकर ने बताया कि सदस्यों के कुल 893 प्रश्न प्राप्त हुए थे, जिसमें 194 तारांकित प्रश्नों में से 59 के सदन में उत्तर दिए गए।633 अतारांकित प्रश्नों में से 365 के भी जवाब पटल पर आए। सदस्यों ने 13 अल्पसूचित प्रश्न पूछे थे, जिनमें से आठ के जवाब प्राप्त हुए।कुल 53 प्रश्न अस्वीकृत किए गए।