Home अपना उत्तराखंड देहरादून उत्तराखण्ड- विधानसभा बजट सत्र की अवधि बढ़ाने की मांग।

उत्तराखण्ड- विधानसभा बजट सत्र की अवधि बढ़ाने की मांग।

812
SHARE
उत्तराखण्ड़ विधानसभा का बजट सत्र 3 मार्च से 6 मार्च 2020 तक गैरसैंण में आयोजित किया जाएगा। तय कार्यक्रम के तहत सदन की अवधि मात्र चार दिन की होगी। विपक्ष ने सत्र की अवधि को लेकर आपत्ति जताई है। इसी सिलसिले में उपनेता विपक्ष करन माहरा ने विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचन्द्र अग्रवाल से उनके आवास पर मुलाकात की और सत्र की अवधि बढ़ाए जाने की मांग की।
करन माहरा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बजट सत्र की अवधि लगभग एक माह से ज्यादा है, भले ही हमारा प्रदेश छोटा है लेकिन इतना भी नही कि सत्र मात्र 4 दिन बजट सत्र चलाया जाये। इसी चार दिन में राज्यपाल का अभिभाषण भी होना है, और उस पर चर्चा भी होनी है, साथ ही विभागवार बजट भी पेश होना है।इसके साथ साथ विधायकों की अपने क्षेत्र की समस्याएं भी है, जिनको सदन में उठाना है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास सरकार की जनविरोधी नीतियों को सदन में उठाने के लिए भी बहुत सारे ज्वलन्त मुद्दे हैं, जिन्हें सदन में उठाना है जो कि चार दिन में पूरे नहीं हो सकते इसलिए आज हमने अध्यक्ष से वार्ता की है कि सदन को कम से कम 15 से 20 दिन चलाया जाए।
वहीं विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि सदन कहां चलना चाहिए और कितने दिन चलना चाहिए ये सरकार का विषय है, लेकिन उपनेता ने जो विषय उठाया है उसको लेकर मुख्यमंत्री से बात की जाएगी।