Home अपना उत्तराखंड चमोली उत्तराखण्ड़ विधानसभा बजट सत्र की अवधि 3 दिन और बढ़ाई गई।

उत्तराखण्ड़ विधानसभा बजट सत्र की अवधि 3 दिन और बढ़ाई गई।

736
SHARE

उत्तराखंड विधानसभा बजट सत्र की अवधि 3 दिन और बढ़ाई गई है, सत्र अब दो चरण में होगा। सत्र का पहला चरण 7 मार्च कोस्थगित होने के बाद 25 तारीख से फिर से सदन की कार्यवाही शुरू होगी। कार्य मंत्रणा समिति में 25 मार्च से 27 मार्च तक सदन की अवधि बढ़ाने पर सहमति बनी है।

विपक्ष ने सत्र की अवधि कम होने को लेकर सदन में सरकार का विरोध किया था, तथा सत्र का समय बढ़ाने की  मांग की थी।
25 मार्च को सदन में विभाग बार बजट पेश किया जाएगा।

26 मार्च को विभाग वार बजट पर चर्चा और विनियोग विधेयक किया जाएगा प्रस्तुत।

27 मार्च असरकारी दिवस के रूप में लंबित विषय पूरे कराए जाएंगे।