Home अपना उत्तराखंड देहरादून उत्तराखण्ड़ स्वास्थ्य विभाग में लंबे समय से अनुपस्थित चल रहे डॉक्टरों की...

उत्तराखण्ड़ स्वास्थ्य विभाग में लंबे समय से अनुपस्थित चल रहे डॉक्टरों की सेवाएं समाप्त होंगी।

866
SHARE

उत्तराखण्ड़ स्वास्थ्य विभाग ने ड्यूटी के प्रति लापरवाह डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्णय लिया है।लंबे समय से अनुपस्थित चल रहे डॉक्टरों की सेवाएं समाप्त करने और उनकी जगह नई नियुक्तियां की जाएगी।15 दिनों से अधिक समय से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित चल रहे डॉक्टरों और कर्मचारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. अमिता उप्रेती ने स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा करते हुए सभी चिकित्साधिकारियों इस संबंध में को निर्देश जारी किए हैं।उन्होंने अस्पतालों में गर्भवती और उनके तीमारदारों की सुविधा के लिए बर्थ वेटिंग होम खोलने को कहा है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में लेखा और वित्तीय मामलों को सुव्यवस्थित करने के लिए अस्पतालों और मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालयों में लेखा कार्मिकों की तैनाती रहेगी।विभाग में 45 वर्ष से कम आयु के लेखा कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल्द प्रशिक्षण के लिए लेखा कर्मचारियों को नामित करें। बिना अनुमति के अनुपस्थित चल रहे डॉक्टरों और कर्मचारियों को नोटिस जारी कर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए। उन्होंने सीएमओ को नियमित रूप से अस्पतालों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। विश्व बैंक पोषित उत्तराखंड हेल्थ सिस्टम डवलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत जल्द संयुक्त चिकित्सालय रामनगर, अल्मोड़ा जनपद का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिकियासैंण व पौड़ी जनपद का सीएचसी बीरोंखाल पीपीपी मोड पर संचालित किए जाएंगे। ई-टेंडर के माध्यम से चयनित शुभम् सर्वम् मेडिकल कंपनी इन सरकारी अस्पतालों का संचालन के साथ तीन मोबाइल हेल्थ वैन संचालित करेगी।