उत्तराखंड शिक्षा विभाग में अनिवार्य सेवानिवृत्ति की तैयारी दिखाई देने लगी है। शिक्षा विभाग 50 वर्ष से अधिक उम्र वाले ऐसे अधिकारी- कर्मचारियों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति पर भेजने की तैयारी में है जो बीमार रहते हैं, अधिकतर विद्यालय या कार्यालय में अनुपस्थित रहते हैं, उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करते हैं या शासकीय कार्यों में विध्न डालते हैं। इस संबंध में अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा ने गढ़वाल मंडल के समस्त मुख्य शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेज अनिवार्य सेवानिवृत्ति के लिए प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक, शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की नवंबर माह तक की सूची मांगी है।
अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक महावीर सिंह बिष्ट ने कहा है कि नवंबर माह के अंतिम सप्ताह में नियोक्ता स्तर पर तीन सदस्यीय कमेटी सामने आने वाले प्रकरण की समीक्षा करने के बाद निर्णय लेगी।