Home उत्तराखंड उत्तराखण्ड- रुद्रपुर में ज्वैलर ने मासूम बेटे व पत्नी को गोली मार...

उत्तराखण्ड- रुद्रपुर में ज्वैलर ने मासूम बेटे व पत्नी को गोली मार खुद भी की आत्महत्या।

1014
SHARE
उत्तराखण्ड के रुद्रपुर से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आयी है जहां एक ज्वैलर ने कर्ज न चुका पाने से तनाव में आकर अपनी पत्नी और मासूम बेटे को गोली मार दी। इसके बाद उसने खुद भी आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
बताया जा रहा है कि रामपुर जिले के बिलासपुर थाने के सुभाषनगर निवासी ज्वैलर्स प्रदीप रस्तोगी कर्ज को लेकर पिछले कुछ दिनों से काफी परेशान था। आज सुबह सभी घरवाले बाहर गए थे। तभी प्रदीप ने आत्मघाती कदम उठा लिया।
उसने परेशान आकर पत्नी प्रीति और मासूम बेटे सचिन को गोली मार दी। इस बात को वह बर्दाश्त न कर पाया तो उसने खुद की भी जीवन लीला समाप्त कर ली। दोपहर को जब परिजन और परिचित घर पहुंचे तो घर मे तीनों लाश देख सबके होश उड़ गए।
परिजनों में चीखपुकार मच गई। सूचना पर कोतवाली के साथ ही बिलासपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल से पुलिस को एक पिस्टल और मैगजीन बरामद हुई है। घटना से मोहल्ले के लोग भी सकते में है।