Home अपना उत्तराखंड हरिद्वार उत्तराखंड परिवहन की एक और चलती बस में लगी आग, 45 यात्रियों...

उत्तराखंड परिवहन की एक और चलती बस में लगी आग, 45 यात्रियों की जान सांसत में।

2018
SHARE
देहरादून से 45 यात्रियों को लेकर रुड़की की ओर आ रही देहरादून डिपो की बस में अचानक भगवानपुर के खानपुर चौक के नजदीक पहुंचते ही आग लग गई। गनीमत यह रही कि ड्राइवर और कंडक्टर की सूझबूझ से सभी यात्री तुरंत बस से बाहर अपनी जान बचाकर कूद पड़े। जिसके बाद देखते ही देखते  देहरादून डिपो की बस में भयंकर आग लगनी शुरू हो गई।स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी गई जिसके बाद बमुश्किल आग पर काबू पाया गया। आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।
शुक्रवार देर शाम देहरादून से रुड़की की ओर जा रही बस जैसे ही भगवानपुर के खानपुर चौक के नजदीक पहुंची तो वैसे ही उसमें आग लगनी शुरू हो गई ओर यात्रियों में अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया। ड्राइवर और कंडक्टर की सूझबूझ से सभी यात्री बस से बाहर अपनी अपनी जान बचाकर भागने लगे चीख-पुकार की आवाज सुनकर आसपास से गुजर रहे स्थानीय लोग भी बस की ओर दौड़ पड़े और दमकल विभाग और पुलिस को सूचना दी इसी बीच दमकल विभाग और पुलिस ने मिलकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया पर तब तक आग ज्वालामुखी बन चुकी थी। गनीमत यह रही कि 45 यात्री जिनमें महिलाएं बच्चे बुजुर्ग शामिल थे सभी सकुशल रहे और समय रहते बस से बाहर निकल गए। बीते एक सप्ताह के भीतर उत्तराखंड परिवहन की बसों में आग लगने की यह तीसरी घटना सामने आ चुकी है, इससे पहले हरिद्वार और मसूरी जा रही बसों में भी आग लग चुकी है।