उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उत्तराखण्ड मुक्त विश्विद्यालय और श्रीलंका ओपन यूनिवर्सिटी के बीच शैक्षणिक सहभागिता को लेकर करार हुआ है। शुक्रवार को एसओयू के कुलपति प्रो. एसए अरियेदुराई एवं यूओयू के कुलसचिव भरत सिंह ने एमओयू पर हस्ताक्षऱ किए।
इस एमओयू पर उत्तराखण्ड ओपन यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. ओपीएस नेगी ने कहा कि यह अन्तर्राष्ट्रीय एमओयू दोनों विश्वविद्यालय के बीच एक महत्वपूर्ण शैक्षणिक सहभागिता के लिए कारगर साबित होगा। इसके तहत अकादमिक, शैक्षणिक, शोध गतिविधियों का आदान-प्रदान होगा तथा फैकल्टी के आदान-प्रदान के साथ संयुक्त शोध कार्य, संगोष्ठियों, कार्यशालाओं में सहभागिता होगी। इसके अलावा शैक्षणिक विकास के साथ-साथ सांस्कृतिक विकास , सांस्कृतिक सहभागिता भी होगी। कुलपति प्रो. ओपीएस नेगी ने कहा कि यह हमारे लिए बहुत बड़ी उपलब्धि भरा एमओयू है। इसके अंतर्गत दोनों विश्वविद्यालय अपनी अध्ययन सामग्री का आदान- प्रदान भी कर सकेंगे।