Home उत्तराखंड उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय की 24 अगस्त से प्रस्तावित परीक्षाएं स्थगित।

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय की 24 अगस्त से प्रस्तावित परीक्षाएं स्थगित।

1472
SHARE

कोरोना संकट के चलते उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय की यूजी-पीजी अंतिम वर्ष की परीक्षाएं एक बार फिर स्थगित कर दी गई हैं। विश्वविद्यालय की परीक्षाएं 24 अगस्त से 30 सितंबर के बीच प्रस्तावित थी, लेकिन एक बार फिर इन परीक्षाओं पर कोरोना का साया पड़ा है, जिसके चलते इन्हें अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर पीढ़ी पंत ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते 31 अगस्त तक सभी स्कूल कॉलेज बंद रहेंगे साथ ही राज्य के अधिकतर डिग्री कालेजों के कोविड सेंटर होने की वजह से परीक्षा अग्रिम आदेशों तक स्थगित की जा रही है उन्होंने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार की ओर से दिशा निर्देश मिलने पर ही नई तिथि घोषित की जाएगी।

 

वहीं देश में जेईई और नीट परीक्षा सितंबर में तय समय में ही होंगी। उच्चतम न्यायालय ने कोरोना के मद्देनजर परीक्षाएं स्थगित करने के लिए दायर याचिका सोमवार को खारिज कर दी। जेईई (मुख्य) की परीक्षा 1 से 6 के दौरान आयोजित होगी, जबकि नीट-यूजी की परीक्षा 13 सितंबर को होगी। न्यायमूर्ति अरूण मिश्रा, न्यायमूर्ति बी.आर.गवई और न्यायमूर्ति कृष्ण मुरारी की तीन सदस्यीय पीठ ने वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से इस मामले की सुनवाई की। पीठ ने याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के कारण छात्रों का एक कीमती साल बर्बाद नहीं होने दिया जा सकता। सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता ने पीठ को बताय कि परीक्षा के दौरान संक्रमण से सावधानी और सुऱक्षा के सभी उपाय किए जाएंगे।