Home उत्तराखंड उत्तराखंड में फिर बढ़ी कोरोना मरीजों की संख्या, 100 पार पहुंचा मौतों... उत्तराखंडखास ख़बरअपना उत्तराखंडदेहरादून उत्तराखंड में फिर बढ़ी कोरोना मरीजों की संख्या, 100 पार पहुंचा मौतों का आंकड़ा। By Sajag India - 06/08/2020 820 SHARE Facebook Twitter उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने रात 9:30 बजे तक कोरोना पॉजिटिव मरीजों के आंकडे जारी किए हैं। जिसके अनुसार शाम 7:30 बजे बाद 71 और मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। और 4 मरीजों की मौत भी हुई है। प्रदेश में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 8623 हो गई है, जिसमें से 5427 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 3056 मरीजों का इलाज चल रहा है। वहीं अब तक 102 लोगों की मौत हो चुकी है। आज ऋषिकेश एम्स में कोरोना संक्रमित 3 मरीजों की मौत हुई है। तो एक मरीज की मौत दून मेडिकल कॉलेज में हुई है।