उत्तराखंडखास ख़बरदेहरादून

उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर जारी, धारचूला में भूस्खलन के चलते कई परिवार प्रभावित।

ख़बर को सुनें

उत्तराखंड में गुरुवार और शुक्रवार देहरादून सहित नौ जिलों में मौसम विभाग द्वारा भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, 13 और 14 अगस्त को प्रदेश में अधिकांश जगह बारिश हो सकती है। गढ़वाल मंडल में देहरादून, हरिद्वार, टिहरी, पौड़ी, चमोली और कुमाऊं मंडल में पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर जिलों में कुछ स्थानों में तीव्र दौर के साथ भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। कहीं-कहीं अत्याधिक बारिश होने की आशंका है। 15 और 16 अगस्त को भी बारिश की संभावना है।

मौसम विभाग के अलर्ट के साथ ही उत्तराखंड में बुधवार से ही भारी बारिश का दौर जारी है, मूसलाधार बारिश ने पहाड़ों में भारी नुकसान पहुंचाया है। प्रदेश में कई सड़कें यातायात के लिए बंद पडी हैं, जिसमें स्टेट हाईवे व नेशनल हाईवे भी बंद पड़े हैं। चमोली जनपद के कई गांवों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई है तो वहीं बागेश्वर-पिथौरागढ जनपदों में बुधवार को भूस्खलन से कई मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं। बुधवार को पिथौरागढ़ जनपद के धारचूला में लगातार हो रही बारिश से नदियों का जलस्तर बढ़ गया और भूस्खलन की वजह से कई सडकें बंद हो गई, धारचूला के एसडीएम ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि भूस्खलन की वजह से 12-14 परिवार प्रभावित हुए हैं, और उनको सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है।

https://twitter.com/AHindinews/status/1293738656096645126?s=20

Related Articles

Back to top button