
उत्तराखंड में अगले कुछ दिन बारिश रहने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन चार दिन पहाड़ों में बारिश हो सकती है, वहीं 23 अप्रैल को पर्वतीय क्षेत्रों में ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है।
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में 22 अप्रैल को आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं, पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है, हल्की बारिश व ओलावृष्टि का यह दौर 25 अप्रैल तक जारी रह सकता है।
उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में इन दिनों मौसम दोपहर बाद रोज ही करवट बदल रहा है। मंगलवार को भी राजधानी देहरादून में जहां दिनभर मौसम साफ रहा वहीं चमोली जिले के कई क्षेत्रों में बारिश व ओलावृष्टि हुई। कुमाऊं के अधिकतर इलाकों में धूप और बादलों के बीच आंख मिचौली का खेल जारी रहा।
बागेश्वर में झमाझम बारिश हुई तो अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट में तेज गर्जना के साथ पहले बारिश, फिर ओलावृष्टि भी हुई है। शाम होते-होते एक बार फिर मौसम ने करवट बदली तेज गरज व बिजली कड़कने के साथ जमकर बारिश हुई। यहां स्याल्दे विकासखंड व आस- पास के क्षेत्रों में तेज गर्जना के साथ जमकर बारिश व ओलावृष्टि भी हुई। बारिश व ओलावृष्टि के कारण खेत में खड़ी गेहूं की फसल को काफी नुकसान हुआ है।