देहरादूनउत्तराखंडखास ख़बर

उत्तराखंड में अब तक 18 लोगों ने दी कोरोना को मात, जानिए आज का हेल्थ बुलेटिन।

ख़बर को सुनें
उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों के कोरोना फ्री होने से जहां स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली थी, तो वहीं मैदानी जिलों में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों ने विभाग की चिंता बढ़ा दी है। उत्तराखंड में अब देहरादून, नैनीताल, हरिद्वार व ऊधमसिंहनगर जिले ही कोरोना संक्रमित जिले रह गये हैं। पौड़ी व अल्मोड़ा जिले में एक-एक कोरोना संक्रमित सामने आए थे जो कि अब ठीक हो चुके हैं। वहीं बाकी 7 जिलों में कोरोना का अब तक कोई मामला सामने नहीं आया है।
वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 46 हो गई है, आज देहरादून से दो नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद अब सबसे अधिक 24 संक्रमित देहरादून जिले से सामने आए हैं। वहीं नैनीताल से 9 तो हरिद्वार से 7,  ऊधमसिंहनगर से 4, पौड़ी से 1 व अल्मोड़ा जिले से 1 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं। वहीं अब तक से 18 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज भी किया जा चुका है। आज 109 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव भी आई है।
अब तक राज्य से 3677 मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं। जिनमें से 3228 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि 469 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है। वहीं करीब 567 लोगों को अस्पतालों में आईसोलेट किया गया है। प्रदेश में अब तक 63902 लोगों को घरों क्वारंनटाइन किया गया है। जबकि 2002 लोगों को संस्थागत क्वारंटीन किया गया है।

Related Articles

Back to top button