Home उत्तराखंड उत्तराखंड में आज भी 400 से अधिक कोरोना मरीज सामने आए।

उत्तराखंड में आज भी 400 से अधिक कोरोना मरीज सामने आए।

978
SHARE

उत्तराखंड में आज कोरोना संक्रमण के 439 नए मामले सामने आए है, वहीं इस दौरान 217 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज भी किया गया है। वहीं इस दौरान 04 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत भी हुई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा शाम 7:30 बजे तक जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 10886 हो गई है। प्रदेश में अब कुल 4020 एक्टिव केस हैं। वहीं 6687 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 140 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत भी हो चुकी है। प्रदेश में आज 6227 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि 5121 सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए हैं। वहीं 9994 सैंपलों की रिपोर्ट आनी बाकी है।

12 अगस्त शाम 7:30 बजे के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक जिलेवार कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या निम्न है।

1.अल्मोड़ा – 367
2.बागेश्वर – 168
3.चमोली – 155
4.चंपावत- 174
5.देहरादून- 2236
6.हरिद्वार- 2571
7.नैनीताल- 1609
8.पौड़ी गढ़वाल- 290
9.पिथौरागढ़- 210
10.रुद्रप्रयाग – 108
11.टिहरी गढ़वाल- 654
12.उधमसिंह नगर–1984

13.उत्तरकाशी – 360