Home उत्तराखंड बीच नदी में फंसी कार, एसडीआरएफ ने रेस्कयू कर कार में सवार...

बीच नदी में फंसी कार, एसडीआरएफ ने रेस्कयू कर कार में सवार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला।

694
SHARE

उत्तराखण्ड में पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश का दौर जारी है। लगातार हो रही बारिश से गंगा सहित सभी नदियां ऊफान पर हैं। पहाड़ों पर हो रही बारिश से बरसाती नाले भी ऊफान पर हैं। बरसाती नालों में अचानक आ रहे पानी से हर दिन कोई न कोई हादसे की खबर सामने आ रही है। वहीं एक घटना आज ऋशिकेश के बीन नदी से सामने आई है जहां नदी में एक कार फंस गई।

एसडीआरएफ को बीन नदी में एक वाहन फंसे होने की खबर मिली, सूचना के बाद एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची, जहां नदी के बीचों-बीच एक कार फंसी हुई थी उसमें तीन लोग सवार थे। एसडीआरएफ के जवानोें ने रेस्क्यू अभियान चलाया और तीनों को नदी के दूसरे छोर पर सुरक्षित निकाल लिया। बताया गया है कि यह तीनों लोग उत्तर प्रदेश से एम्स ऋषिकेश आए हुए थेे।