Home उत्तराखंड उत्तराखण्ड में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज।

उत्तराखण्ड में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज।

743
SHARE

उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने की आशंका है, शनिवार को हुई बारिश व बर्फबारी के बाद जहां ठंड में इजाफा हुआ, वहीं मसूरी धनोल्टी आए पर्यटकों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।सड़कों पर जगह-जगह लंबा जाम लग गया, जाम में फंसे पर्यटकों को प्रशासन ने आईटीबीपी की मदद से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया।
वहीं एक बार फिर सोमवार व मंगलवार को ऊंचाई वाले स्थानों हल्की बर्फबारी और मैदानी इलाकों ओलावृष्टि की आशंका व्यक्त की गई है। बुधवार को ऊंचाई वाली जगहों मसूरी, चकराता, धनोल्टी और नैनीताल समेत कई इलाकों में भारी बर्फबारी हो सकती है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के चलते उच्च वायु दबाव के कारण पूरे उत्तर भारत में मौसम प्रभावित रहेगा।छह से नौ जनवरी तक उत्तराखंड के कई इलाकों में बारिश, ओलावृष्टि और ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की से भारी बर्फबारी हो सकती है।यहां एक से दो फीट तक बर्फ गिर सकती है।इस संबंध में सरकार को अलर्ट जारी कर दिया गया है।उन्होंने बताया कि गढ़वाल मंडल के ऊपरी इलाकों उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और टिहरी जिलों में छह और सात जनवरी को हल्के ओलावृष्टि और बर्फबारी होने की संभावना है।