Home अपना उत्तराखंड देहरादून उत्तराखण्ड़ में मौसम ने ली करवट, देहरादून में बारिश तो मसूरी में...

उत्तराखण्ड़ में मौसम ने ली करवट, देहरादून में बारिश तो मसूरी में बर्फबारी।

785
SHARE

उत्तराखण्ड़ में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है,राजधानी देहरादून में जहां सुबह धूप खिली तो वहीं मसूरी के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी शुरु हो गई। वहीं दोपहर में देहरादून में भी मौसम खराब हो गया। यहां गरज के साथ हल्की बारिश शुरू हो गई।पहाड़ों की रानी मसूरी में साल की पहली बर्फबारी हुई, पर्यटकों ने बर्फबारी का खूब लुफ्त उठाया।बर्फबारी की खबर सुनते ही गाडियों का काफिला भी मसूरी की ओर चल पड़ा।आज सुबह मसूरी और आसपास के क्षेत्रों में बारिश हुई।जिसके बाद मसूरी के कंपनी गार्डन, लाल टिब्बा और धनोल्टी क्षेत्र में तेज बर्फबारी शुरू हो गई।इस दौरान पर्यटक खूब मजे करते दिखे।बारिश व बर्फबारी के बाद तापमान में भी खासी गिरावट दर्ज की गई है।राजधानी देहरादून सहित मसूरी धनोल्टी व आस-पास के क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है।