
उत्तराखंड सरकार आखिरकार जनरल-ओबीसी कर्मचारियों के आगे झुकी है। प्रमोशन में आरक्षण दिए जाने या न दिए जाने को लेकर सरकार ने बड़ा निर्णय ले लिया है। जिसे जनरल ओबीसी कर्मचारियों की जीत के रूप में भी देखा जा रहा है। लंबे समय से जनरल ओबीसी के कर्मचारी प्रमोशन में आरक्षण खत्म करने की मांग को लेकर धरने पर बैठे हुए थे, जिससे कामकाज भी प्रभावित हो रहा था, लेकिन आखिरकार आज जरनल ओबीसी के कर्मचारियों की मांग को उत्तराखंड सरकार ने पूरा कर लिया है, जिसके तहत 2012 के तहत ही प्रमोशन में नियमों को लागू किया जाएगा, जिससे साफ है कि उत्तराखंड में प्रमोशन में आरक्षण का लाभ नहीं दिया जाएगा।