Home अपना उत्तराखंड देहरादून उत्तराखण्ड़ में भी कोरोना का खौफ- वाडिया संस्थान का सेमीनार रद्द।

उत्तराखण्ड़ में भी कोरोना का खौफ- वाडिया संस्थान का सेमीनार रद्द।

687
SHARE

उत्तराखण्ड़ में भी कोरोना वायरस का खौफ देखने को मिल रहा है, सरकार ने कई बड़े कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं। इसी क्रम में अब देहरादून स्थित वाडिया हिमालय भूविज्ञान संस्थान का सेमिनार भी स्थगित कर दिया गया है। उत्तराखंड शासन द्वारा कक्षा 12 तक के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद करने के आदेश जारी किए जा चुके हैं।

 

 

कोरोनावायरस की दहशत के बीच देहरादून में सेलाकुई स्थित दून बिजनेस स्कूल ने हाल ही में एजुकेशनल टूर से लौटे 100 छात्रों को 14 दिन की छुट्टी पर भेज दिया है। कॉलेज प्रबंधन ने यह फैसला साथी छात्रों के विरोध के चलते लिया है। हालांकि इन छात्रों को यह भी कहा गया है कि भविष्य की छुट्टियों में उनकी पढ़ाई को एडजस्ट कर दिया जाएगा। उत्तराखंड में अब तक कोरोना संदिग्ध मानते हुए 12 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। इन सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है।