Home अपना उत्तराखंड देहरादून उत्तराखंड में आज बारिश व बर्फबारी की संभावना।

उत्तराखंड में आज बारिश व बर्फबारी की संभावना।

847
SHARE

उत्तराखंड में आज एक बार फिर मौसम करवट बदल सकता है, मौसम विभाग ने प्रदेश के पांच जिलों में आज हल्की बारिश की संभावना व्यक्त की है। मौसम केंद्र के अनुसार उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ व बागेश्वर जिले के कई क्षेत्रों में हल्की बारिश हो सकती है। 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले कुछ इलाकों में बेहद हल्की बर्फ भी गिर सकती है। राज्य के अन्य सभी क्षेत्रों में मौसम सामान्य रहने का अनुमान है।

वहीं हल्की बारिश के बाद एक बार फिर तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की जा सकती है, जिससे कुछ समय के लिए ठंड वापस आ सकती है, बीते कई दिनों से दिन में तेज धूप पडने से लगातार तापमान बढ़ रहा है।