Home Uncategorized उत्तराखंड में आज एक और व्यक्ति में पाया गया कोरोना पॉजीटिव, प्रदेश...

उत्तराखंड में आज एक और व्यक्ति में पाया गया कोरोना पॉजीटिव, प्रदेश में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 23।

2401
SHARE

उत्तराखंड में भी अब कोरोना वायरस का कहर बढ़ते जा रहा है। प्रदेश में शनिवार को जहां 6 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए, तो वहीं आज नैनीताल जिले के रामनगर से एक कोरोना संक्रमित मामला सामने आया है। रामनगर संयुक्त चिकित्सालय के चिकित्साधिकारी बी. डी. जोशी ने इसकी पुष्टि की है, युवक को इलाज के लिए हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल रैफर कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार रामनगर में 2 अप्रैल से क्वारंटीन किए 12 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, जिसमें से आज एक की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। उक्त युवक कालाढूंगी निवासी बताया जा रहा है। प्रदेश में अब तक 23 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं।