Home उत्तराखंड उत्तराखण्ड़ के इन जनपदों में आज भारी बारिश की संभावना, आकाशीय बिजली...

उत्तराखण्ड़ के इन जनपदों में आज भारी बारिश की संभावना, आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका।

861
SHARE

उत्तराखंड में इन दिनों बारिश का दौरा जारी है, रूक-रूक कर कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश देखी जा रही है। बारिश से जहां मैदानी क्षेत्रों में गर्मी से राहत मिल रही है, वहीं पर्वतीय क्षेत्रों में लोगों की परेशानियां बढ़ रही हैं। देहरादून मौसम विज्ञान केन्द्र ने आज भी प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश की संभावना व्यक्त की है।

मौसम विज्ञान केन्द्र द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक आज प्रदेश के सभी जनपदों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल, चम्पावत, देहरादून, पौड़ी व चमोली में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। ऐसे में इन जिलों के लोगों को आज सजग रहने के लिए सलाह दी गयी है। प्रदेश में कहीं-कहीं आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है।

पिछले दिनों पिथौरागढ़ में बारिश से खासा नुकसान हो चुका है, इसलिए पिथौरागढ़ प्रशासन बारिश की आशंका के बाद अलर्ट मोड़ में आ गया है, जबकि नदियों का जल स्तर बढ़ने के चलते इसके किनारों पर रहने वालों को भी अलर्ट किया गया है।