Home उत्तराखंड उत्तराखंड का लाल जम्मू-कश्मीर में आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद।

उत्तराखंड का लाल जम्मू-कश्मीर में आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद।

1821
SHARE

देश और उत्तराखंड के लिए सोमवार को एक बुरी खबर सामने आई, जम्मू कश्मीर में आतंकियों से लोहा लेते हुए प्रदेश का एक और जवान शहीद हो गया है। शहीद आशीष सिंह नेगी रूद्रप्रयाग जिले के मक्कू गांव के ग्वाड-ज्यूलना निवासी हैं। वे 8वीं गढ़वाल राइफल्स में सिपाही के पद पर तैनात थे। प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने ट्विट कर जवान की शहादत को नमन किया है।

https://twitter.com/tsrawatbjp/status/1270057319511003142?s=20