Home अपना उत्तराखंड देहरादून उत्तराखंड आईएएस एसो. का प्रत्येक सदस्य छह माह तक एक दिन का...

उत्तराखंड आईएएस एसो. का प्रत्येक सदस्य छह माह तक एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में देगा।

647
SHARE

देश में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है, जिसे फैलने से रोकने के लिए देश में 3 मई तक लॉकडाउन घोषित किया गया है। लॉकडाउन के कारण विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी कंपनियां भी बंद है, जिसके चलते देश की अर्थव्यवस्था को काफी नुकसान पहुंचा है। वहीं इस कोरोना संकट से लड़ने के लिए देश वासियों को पीएम केयर फंड व मुख्यमंत्री राहत कोष में सहयोग राशि देने की अपील भी की गई है। जिसके तहत कई लोगों ने अपना सहयोग भी दिया है।

वहीं उत्तराखंड में उत्तराखंड आईएएस एसोसिएशन द्वारा आगामी छः माह तक प्रत्येक सदस्य का प्रति माह एक दिन का वेतन सहयोग राशि के रूप में मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया जाएगा। एसोसिएशन की अध्यक्ष मनीषा पंवार ने बताया कि कोरोना के संकट को देखते हुए प्रदेश की आईएएस एसोसिएशन द्वारा यह निर्णय लिया गया है। आगामी छः माह तक हर महीने, एसोसिएशन के प्रत्येक सदस्य के वेतन से एक दिन के वेतन की राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराई जाएगी।