उत्तराखण्ड़ में कोरोना संक्रमण अब महत्वपूर्ण संस्थानों तक भी पहुंच चुका है। देहरादून स्थित टपकेश्वर मंदिर के पुजारी में कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद मंदिर 3 दिन के लिए बंद कर दिया गया है तो वहीं अब नैनीताल में स्थित उत्तराखंड हाइकोर्ट में एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। जिसके चलते कोर्ट को दो दिनों के लिए बन्द कर दिया गया है, ताकि कोर्ट परिसर को सैनिटाइज़ किया जा सके।
उत्तराखंड हाइकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल हीरा सिंह बोनाल ने नोटिफिकेशन जारी कर इस बात की जानकारी दी है, जिसमें लिखा है कि हाईकोर्ट के कर्मचारी की जांच कोविड- 19 पॉजिटिव आयी है। चिकित्सकों ने सलाह दी है कि जनता के हित को देखते हुए हाइकोर्ट को सैनिटाइज़ करने लिए बन्द किया जाना चाहिए और यही राय कोर्ट के माननीय जजों की भी है, इसीलिए सभी न्यायिक गतिविधियों को स्थगित किया जा रहा है।