Home उत्तराखंड प्रदेश में कोरोना के 1003 नए मामले 30 की मौत, ब्लैक फंगस...

प्रदेश में कोरोना के 1003 नए मामले 30 की मौत, ब्लैक फंगस मरीजों की संख्या हुई 244…

678
SHARE

उत्तराखंड में म्यूकोरमाइकोसिस (ब्लैक फंगस) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। प्रदेश में आज ब्लैक फंगस के 07 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद प्रदेश में ब्लैक फंगस के कुल मरीजों की संख्या 244 हो गई है। वहीं अब तक 13 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं। जबकि 27 लोगों की जान भी जा चुकी है।

म्यूकोरमाइकोसिस (ब्लैक फंगस) के सबसे अधिक मरीज एम्स ऋषिकेश में सामने आए हैं, यहां अब तक 147 मामले दर्ज किए गए हैं जिनमें से 13 मरीजों की मौत हो चुकी है व 4 स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। दून मेडिकल कॉलेज में ब्लैक फंगस के 12 मरीज भर्ती हैं, मैक्स हॉस्पिटल 9 मरीजो में से 3 स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 1 मरीज की मौत हो चुकी है। महंत इंद्रेश हॉस्पिटल में 24 मरीज सामने आए हैं जिनमें से 3 मरीजों की मौत हो चुकी है। एचआईएचटी जॉली ग्रांट में 26 मामले दर्ज किए जा चुके हैं, जिनमें से 5 मरीजों की मौत हो चुकी है व 6 स्वस्थ हो चुके हैं। इसके अलावा आरोग्यधाम अस्पताल में 2 व सिटी हार्ट अस्पताल में 1 मरीज का इलाज चल रहा है। नैनीताल जनपद की बात करें तो यहां 3 मरीजों का इलाज कृष्णा हॉस्पिटल हल्द्वानी में चल रहा है, 15 मरीज डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल में सामने आ चुके हैं, जहां 3 मरीजों की मौत हो चुकी है। 1 मरीज तिवारी नर्सिंग होम में भी भर्ती है। 1 मरीज उत्तरकाशी जिला अस्पताल से सामने आया है, 1 मरीज ऊधमसिंहनगर जनपद में भी सामने आया था जिसकी मौत हो चुकी है।

वहीं उत्तराखंड में कोरोना मरीजों की संख्या अब घट रही है, आज प्रदेश में 1003 नए मामले सामने आए, जबकि 2778 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे। आज 30 मरीजों की मौत भी हुई है, प्रदेश में अब कुल एक्टिव केस 25366 हैं। अब सैंपल पॉजिटिव रेट 6.82 प्रतिशत है तो वहीं रिकवरी रेट 88.62 प्रतिशत हो गया है।