Home उत्तराखंड प्रदेश में आज कोरोना के रिकार्ड 2402 नए मामले सामने आए..

प्रदेश में आज कोरोना के रिकार्ड 2402 नए मामले सामने आए..

1017
SHARE

उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है, आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज प्रदेश में 2402 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 1080 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर लौटे हैं। जबकि आज 17 मरीजों की मौत भी हुई है।

प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 13546 हो गई है, जबकि प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 118646 पहुंच गई है। जिसमें से 100857 मरीज ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कुल 1819 लोग कोरोना से जान गंवा चुके हैं। आज 30542 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई तो वहीं 40585 सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए।

आज अल्मोड़ा जनपद से 48, बागेश्वर से 19, चमोली से 29, चम्पावत से 52, देहरादून से 1051, हरिद्वार से 539, नैनीताल से 296, पौड़ी गढ़वाल से 76, पिथौरागढ से 02, रूद्रप्रयाग से 17, टिहरी गढ़वाल से 39, ऊधमसिंहनगर से 220 व उत्तरकाशी से 14 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।