Home अपना उत्तराखंड देहरादून उत्तराखंड कांग्रेस में फिर घमासान

उत्तराखंड कांग्रेस में फिर घमासान

905
SHARE
उत्तराखंड राज्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्यों, पदाधिकारियों की लिस्ट जारी होने के बाद एक बार फिर पार्टी में घमासान शुरू हो गया है, हरीश रावत के करीबी और धारचूला से कांग्रेस विधायक हरीश धामी ने नई कार्यकारिणी में मिली जिम्मेदारी से इस्तीफा दे दिया है, उन्होंने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से लिखा है कि कांग्रेस प्रदेश संगठन ने मुझे जो पद दिया है, मैं उस पद से इस्तीफा देता हूं, और इस बाबत इस्तीफा सोमवार तक प्रीतम सिंह तक पहुंच जाएगा, और इसी माध्यम से मैं जल्द कांग्रेस छोड़ने की घोषणा करूंगा।
वहीं इस पूरे मामले पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि सूची बनाते समय हमने सभी विधायकों को विशेष आमंत्रित सदस्य के तौर पर शामिल करने का निर्णय लिया था। आज जो लिस्ट जारी हुई है, उसमें हरीश धामी का नाम सचिव के तौर पर सामने आया है, जो कि उचित नहीं है। हरीश धामी हमारे वरिष्ठ सदस्य हैं और विधायक हैं, भूलवश या किसी त्रुटि के कारण उनका नाम सचिव की सूची में डाल हो। उन्होंने इस बारे में संगठन के महामंत्री और राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी बात करने की बात कही।
हरीश धामी पूर्व सीएम हरीश रावत की पार्टी में अनदेखी को लेकर भी नाराज चल रहे हैं और वह पहले भी इस्तीफा देने की बात कर चुके हैं, फिलहाल उन्होंने कार्यकारिणी से इस्तीफा तो दे दिया है अब देखना होगा कि वह कब कांग्रेस छोड़ते हैं।