Home उत्तराखंड उत्तराखण्ड बोर्ड की शेष परीक्षाओं की डेटशीट हुई जारी, मास्क पहनकर देनी...

उत्तराखण्ड बोर्ड की शेष परीक्षाओं की डेटशीट हुई जारी, मास्क पहनकर देनी होंगी परीक्षाएं।

1340
SHARE
फाइल फोटो

कोरोना वायरस महामारी से बचाव के लिए लागू लॉकडाउन के चलते उत्तराखण्ड़ बोर्ड परीक्षाएं भी स्थगित करनी पड़ी थी। जिसके कारण हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के 13 पेपर नहीं हो पाए थे। अब यह छूटी हुई परीक्षाएं 20 से 23 जून के बीच होंगी। उत्तराखण्ड़ विद्यालयी शिक्षा परिषद ने इन शेष परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। डेटशीट के अनुसार हाईस्कूल की परीक्षाएं सुबह 9 बजे से 12 बजे तक वहीं इण्टरमीडिएट की परीक्षाएं 2 बजे से 5 बजे तक संपन्न होंगी। परीक्षार्थियों को 1 घंटे पहले परीक्षा केन्द्र पहुंचना होगा, जिसके तहत हाईस्कूल के परीक्षार्थियों को 8 बजे तथा इण्टरमीडिएट के परीक्षार्थियों को 1 बजे परीक्षा केन्द्र पहुंचना होगा। परीक्षार्थियों को 15 मिनट का अतिरिक्त समय प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए दिया जाएगा। 20 जून को हाईस्कूल की गणित व उर्दू की परीक्षा होगी वहीं इण्टरमीडिएट संस्कृत, उर्दू व पंजाबी की परीक्षा होगी।

अध्यापकों, सहयोगी स्टाफ व परीक्षार्थियों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा। सभी परीक्षा केन्द्रों पर थर्मल स्क्रीनिंग व सैनिटाइजर की समुचित व्यवस्था अनिवार्य होगी, परीक्षा केन्द्रों पर सोशल डिस्टेंसिग का विशेष ध्यान रखा जाएगा। कोविड-19 के कारण देहरादून के एफआरआई परिसर में निवास करने वाले परीक्षार्थी 21 मार्च की परीक्षा देने से भी वंचित रह गए थे अत: उनकी परीत्रा 21 जून रविवार को भी रखी गई है।