कोविड-19 के कारण स्थगित हुई उत्तराखण्ड बोर्ड की परीक्षाएं आज से शुरु हो चुकी हैं, सुबह की पाली में हाईस्कूल की उर्दू की परीक्षा संपन्न हुई तो वहीं दोपहर 2 बजे से इंटरमीडिएट की जीव विज्ञान की परीक्षा शुरु हो चुकी है। परीक्षा केन्द्रों पर विद्यार्थी मास्क पहनकर पहुंचे। कोरोना महामारी के चलते उत्तराखण्ड़ बोर्ड की 23 मार्च से 25 मार्च तक की परीक्षाएं स्थगित करनी पड़ी थी। वहीं देहरादून के एफआरआई परिसर के विद्य़ार्थियों की 21 मार्च की परीक्षा छूट गई थी। उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा रद्द की गई बोर्ड परीक्षाओं को 22 जून से 25 जून तक सम्पन्न कराया जायेगा। प्रदेश में 1324 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। कोरोना महामारी के चलते परीक्षा केंद्रों में विद्यार्थियों को मुख्य गेट पर सैनिटाइज किया गया साथ ही थर्मल स्क्रीनिंग भी की गई।
रामनगर एमपी एंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य दिग्विजय सिंह चौहान ने बताया कि उनके विद्यालय में भी बोर्ड परीक्षा का सेंचर बनाया गया है, विद्यालय ने कोरोना से बचाव के सभी सुरक्षात्मक कदम उठाए हैं,लगातार तीन दिन से स्कूल को सैनिटाइज किया गया है। आज भी मेन गेट पर बच्चों को सैनिटाइज किया जा रहा है। वहीं परीक्षार्थियों के मन में परीक्षा को लेकर उत्साह के साथ ही भय भी देखने को मिला। परीक्षार्थियों ने कहा कि परीक्षा को लेकर उनके मन में संशय बना हुआ था जिससे उनकी पढ़ाई भी प्रभावित हुई, लेकिन जब से परीक्षा की तिथि घोषित हुई तब से उन्होंने मन लगाकर पढ़ाई की। वहीं परीक्षा ड्यूटी में लगे शिक्षक- शिक्षिकाओं ने छात्र-छात्राओं की सघन तलाशी लेकर उन्हें परीक्षा रूम में जाने दिया।