Home उत्तराखंड उत्तराखण्ड़- बारिश व बर्फबारी का दौर जारी।

उत्तराखण्ड़- बारिश व बर्फबारी का दौर जारी।

506
SHARE

उत्तराखण्ड़ में अभी बारिश व बर्फबारी का दौर जारी है, प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में आज और कल भी बारिश व बर्फबारी की संभावना है। अधिक ऊंचाई वाले अधिकांश क्षेत्रों में बर्फ गिरने के आसार हैं, तो वहीं निचले और मैदानी क्षेत्रों में बारिश होने व ओले गिरने की संभावना है। देहरादून में शुक्रवार को भी सुबह से ही बादल छाए रहे, और हल्की बूंदाबांदी होती रही।जिससे यहां तापमान में खासी गिरावट आई है।
मौसम विभाग ने पहले ही प्रदेश में बारिश व बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है।मौसम विभाग केन्द्र देहरादून के मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल के अनुसार शनिवार को प्रदेश के कई इलाकों में शीतलहर चल सकती है। विशेषकर ऊंचाई वाले इलाकों में शीतलहर चलने का अनुमान है। कुछ निचले पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों में कोल्ड डे कंडीशन के आसार भी हो सकते हैं।
वहीं मुनस्यारी में एक बार फिर बर्फबारी के चलते थल मुनस्यारी मोटर मार्ग बंद हो गया है।सभी वाहन मुनस्यारी-जौलजीबी मार्ग से आवागमन कर रहे हैं। वहीं गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग सुक्की टॉपी के पास बंद है, तो यमुनोत्री घाटी में बर्फबारी के कारण हाईवे राड़ी टॉप हनुमान चट्टी से आगे बंद है