उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में भी अब कोरोना ने दस्तक दे दी है, यहां गुजरात से लौटे 32 वर्षीय युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कोरोना संक्रमित युवक डुंडा क्षेत्र का बताया जा रहा है। सीएमओ डॉ. डीपी जोशी ने इसकी पुष्टि की है। युवक के संपर्क में आए लोगों को भी क्वारंनटाइन किया जा रहा है। उत्तरकाशी जिले में कोरोना संक्रमण का यह पहला मामला सामने आया है। इसके साथ ही अब उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 68 हो गई है।