Home अपना उत्तराखंड उत्तराखंड : उत्तरकाशी में बादल फटने से एक शख्स की मौत, 5...

उत्तराखंड : उत्तरकाशी में बादल फटने से एक शख्स की मौत, 5 लोग गंभीर रूप से घायल…

1108
SHARE

मानसून आते ही उत्तराखंड के लिए मुसीबतों का दौर भी शुरू हो जाता है। कभी कहीं से बाढ़ की खबर, कभी बादल फटने की खबर और कभी भारी बारिश से तबाही की खबर आती हैं। ऐसे में सभी को सावधान रहने की काफी जरूरत है। इस बीच इस वक्त की बड़ी खबर उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले से आ रही है। बताया जा रहा है कि उत्तरकाशी के मोरी ब्लॉक में बादल फटने से तबाही मची है। इस घटना में एक शख्स के मारे जाने की भी खबर आ रही है। अब तक की खबर के मुताबिक इस घटना में 5 लोग  बताए जा रहे हैं। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बादल फटने के बाद कुछ इलाकों में मलबा फैल गया है। आपको बता दें कि इससे पहले चमोली पिथौरागढ़ जैसे जिलों से भी बादल फटने की खबरें सामने आई हैं। एक बार फिर से बारिश का मौसम सामने है और उत्तराखंड के लोगों के लिए ये किसी चेतावनी से कम नहीं।