Home उत्तराखंड उत्तराखण्ड को आज मिलेगा नया मुख्यमंत्री, विधायकों को भी दिलाई जाएगी शपथ….

उत्तराखण्ड को आज मिलेगा नया मुख्यमंत्री, विधायकों को भी दिलाई जाएगी शपथ….

206
SHARE

उत्तराखण्ड को आज नया मुख्यमंत्री मिल जाएगा। देहरादून में आज शाम विधायक दल की बैठक होने जा रही है। जिसमें नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान होगा। विधायक दल की बैठक में दोनों पर्यवेक्षक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व सांसद मीनाक्षी लेखी भी मौजूद रहेंगी। बीजेपी ने सभी विधायकों को देहरादून पहुंचने के निर्देश दिए हैं। आज प्रोटेम स्पीकर द्वारा नवनिर्वाचित विधायकों को पद की शपथ भी दिलाई जाएगी।

होली के तुरंत बाद भी दिल्ली में भाजपा हाईकमान ने उत्तराखण्ड बीजेपी के कई नेताओं के साथ बैठक की है। सूत्रों के मुताबिक गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में सांसद रमेश पोखरियाल निशंक, कार्यवाहक सीएम पुष्कर सिंह धामी, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक, विधायक सतपाल महाराज के साथ सीएम के नाम पर चर्चा की गई।

राजनीतिक गलियारों में विधायकों में से चौबट्टाखाल विधायक सतपाल महाराज, श्रीनगर विधायक डॉ. धन सिंह रावत, हरिद्वार विधायक मदन कौशिक के नाम की चर्चा है तो वहीं गैर-विधायकों में सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, अजय भट्ट और अनिल बलूनी के नाम की भी हवा चल रही है।