Home उत्तराखंड उत्तराखंड परिवहन निगम ने चालक/परिचालकों एवं अन्य कर्मियों के लिए की दीपावली...

उत्तराखंड परिवहन निगम ने चालक/परिचालकों एवं अन्य कर्मियों के लिए की दीपावली पर्व प्रोत्साहन योजना की घोषणा, जानिए कैसे मिलेगा इस प्रोत्साहन योजना का लाभ…

572
SHARE

उत्तराखंड परिवहन निगम ने त्योहारी सीजन में नियमित तौर पर बसों के संचालन को लेकर चालक/परिचालक एवं तकनीकी कार्मिकों हेतु दीपावली पर्व प्रोत्साहन योजना का ऐलान किया है। नवंबर माह में 4 नवंबर को दीपावली, 5 नवंबर को गोवर्धन पूजा, 6 नवंबर को भैया दूज का पर्व आ रहा है, इस दौरान अधिकांश चालक/परिचालक अवकाश पर रहते हैं। परिवहन निगम ने चालकों/परिचालकों एवं तकनीकी कार्मिकों को ड्यूटी हेतु प्रेरित करने के लिए दीपावली पर्व पर दिनांक 30 अक्टूबर 2021 से दिनांक 10 नवंबर 2021 तक केवल एक अवकाश लेकर 11 दिन ड्यूटी करने वाले चालकों/परिचालकों एवं तकनीकी कार्मिकों तथा डिपो के संचालन में सीधे तौर से जुड़े (डीजल, बैग, चैकिंग, कैशियर तथा समयपाल) लिपकों को संचालन व्यवस्था को सुचारू रूप से रखने के उद्देश्य से विशेष प्रोत्साहन योजना लागू किए जाने की प्रबंध निदेशक द्वारा स्वीकृत प्रदान की गई है।

दीपावली पर्व पर दिनांक 30 अक्टूबर 2021 से दिनांक 10 नवंबर 2020 तक केवल एक अवकाश लेकर एक 11 दिन ड्यूटी करने पर चालकों/ परिचालकों को मैदानी मार्ग पर 2750 किलोमीटर (औसत किमी. प्रतिदिन 250), मिश्रित मार्ग पर 2200 किलोमीटर (औसत किमी. प्रतिदिन 200) एवं पर्वतीय मार्ग पर 1980 किलोमीटर (औसत किमी. प्रतिदिन 180) किया जाना अनिवार्य होगा।

उक्त अवधि में जो चालक परिचालक पूरे 11 दिवस ड्यूटी करेंगे उन्हें कुल ₹1000 मात्र प्रत्येक कार्मिक को प्रोत्साहन धनराशि दी होगी। उक्त अवधि में जो कार्यशाला के तकनीकी कर्मचारी पूरे 11 दिवस ड्यूटी करेंगे, उन्हें कुल ₹600 मात्र प्रत्येक कार्मिक को प्रोत्साहन राशि देय होगी।

उक्त अवधि में कार्यशाला में वाह्य स्रोतों से लिए गए कर्मचारी जो पूरे 11 दिवस ड्यूटी करेंगे उन्हें कुल ₹500 मात्र प्रत्येक कार्मिक को प्रोत्साहन राशि देय होगी तथा डिपो के संचालन में सीधे तौर से जुड़े (डीजल, बैग, चैकिंग, कैशियर तथा समयपाल) लिपिकों को भी उक्त अवधि में 11 दिन ड्यूटी करने पर ₹500 मात्र प्रोत्साहन के रूप में देय होगा।

जिन चालकों एवं परिचालकों द्वारा दीपावली पर्व में मुख्य तिथियों क्रमशः दिनांक 2 नवंबर 2021 3 नवंबर 2021 5 नवंबर 2021 एवं 6 नवंबर 2021 को (केवल चार दिनों में) मैदानी मार्ग पर 1850 किमी., मिश्रित मार्ग पर 1400 किमी. एवं पर्वतीय मार्गों पर 1000 किमी. अर्जित किया जाता है को एक हजार अतिरिक्त प्रोत्साहन धनराशि देय होगी। उक्त अवधि में उच्चतम आय प्रतिफल प्राप्त करने वाले तीन डिपों के सहायक महाप्रबंधकों एवं अधिकारियों को भी अलग से प्रोत्साहित किया जाएगा।