उत्तराखण्ड के कई जिलों में आज व कल भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए शासन-प्रशासन भी अलर्ट मोड़ में नजर आ रहा है। मुख्यमंत्री धामी व मुख्य सचिव भी इस संबंध में अधिकारियों की मीटिंग ले चुके हैं। मौसम विभाग द्वारा बारिश को लेकर जारी की गई भविष्यवाणी सच साबित हो रही है, देहरादून, मसूरी सहित प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश देखी जा रही है। पहाड़ी इलाकों में बारिश से नदी नाले उफान पर हैं।
मंगलवार सुबह चंपावत में बच्चों को लेने जा रही स्कूल बस किरोड़ा नाले के तेज बहाव में आकर पलट गई। गनीमत रही कि बस में बच्चे नहीं थे। चालक-परिचालक ने किसी तरह निकलकर अपनी जान बचाई। किरोड़ा नाला अपने रौद्र रूप में बह रहा है। इस वजह से ग्रामीण, स्कूली बच्चों व शिक्षक कर्मचारी नाले के पास फंसे हुए हैं।