अपना उत्तराखंडखास ख़बरटिहरी
उत्तराखंड: हादसे का शिकार हुई सूमो, सभी सवार घायल, तीन हायर सेंटर रेफर
नई टिहरी में ऋषिकेश चम्बा राजमार्ग पर नरेंद्रनगर के समीप एक सूमो दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसा बुधवार सुबह तड़के का बताया जा रहा है।
सूमो में चालक सहित 7 लोग सवार थे। सभी लोग हादसे में घायल हुए हैं। 3 घायलों को ऋषिकेश एम्स भेजा गया है। वहीं 4 घायलों का नरेन्द्रनगर में उपचार चल रहा है।
सभी की हालत ठीक बताई जा रही है। सूमो दिल्ली से घनसाली जा रही थी।