बरेली से चलने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस ट्रेन बुधवार यानी आज से टनकपुर से दौड़ेंगी। सुबह पौने आठ बजे केंद्रीय कपड़ा राज्यमंत्री अजय टम्टा हरी झंडी दिखाएंगे। टनकपुर से रवाना होने के लिए त्रिवेणी एक्सप्रेस देर शाम टनकपुर स्टेशन में पहुंच गई है। इसे फूलों से सजाया गया है। इधर, एक्सप्रेस रेल सेवा के उद्घाटन की रेलवे ने तैयारी पूरी कर ली है। मंगलवार को एडीआरएम आशीष अग्रवाल ने यहां आकर तैयारी का जायजा लिया।
इज्जतनगर मंडल के पीआरओ राजेंद्र सिंह ने बताया कि पौने आठ बजे टनकपुर से चलकर यह ट्रेन बारह बजे बरेली पहुंचेगी। टनकपुर-सिंगरौली एक्सप्रेस (सोमवार, बुधवार, शुक्रवार) सप्ताह में तीन दिन और शक्तिनगर-बरेली एक्सप्रेस (रविवार, मंगलवार, बृहस्पतिवार, शनिवार) सप्ताह में चार दिन चलेगी, जो लौटकर शाम चार बजकर पच्चीस मिनट पर टनकपुर पहुंचेगी।